Jio fiber को टक्कर देगा Elon Musk internet Starlink
हैलो दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में Elon musk internet Starlink के बारेमें विस्तार से बात करेंगे और अगर आप इस Elon musk internet को india में उपयोग करना चाहते हो तो कैसे कर पाओगे उसकी भी बात करेंगे अगर जानना चाहते हो तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े।
आज के ज़माने में इंटरनेट का उपयोग इतना बढ़ गया हे की लोगो को इंटरनेट के बिना एक मिनिट नहीं चलता कई लोग अपने बिज़नेस के लिए इंटरनेट का उपयोग करते हे तो कई लोग नयी नयी जानकारी के लिए या ऑनलाइन गेम खेलने के लिए करते हे कई गेम तो ऐसी होती हे की उसको चलाने के लिए कम स्पीड वाला इंटरनेट चलता ही नहीं है।
सोचे की अगर आप Fiber connection के बिना 1Gbps की स्पीड से इंटरनेट चला पाए तो केसा होगा? और वो भी केवल शेहरो में नहीं बल्कि भारत के ऐसी जगह में जहा फ़ोन का नेटवर्क भी न आता हो और अगर आप प्लेन में सफर कर रहे हे तब भी आप 1Gbps की स्पीड से इंटरनेट चला पाए।
हाँ, ये बात सच हे दुनिया के जानेमाने सबसे अमीर आदमी और tesla के मालिक Elon musk ऑटो फिल्ड और स्पेस के बाद अब टेलीकॉम की दुनिया में भी उतर आये है। और Elon musk ने अपनी एक खुदकी Starlink satellite broadband service लॉन्च की है। Starlink broadband फाइबर के जरिये नहीं बल्कि satellite के जरिये इंटरनेट ब्रॉडबैंड सर्विस उपलब्ध कराएंगी। मलतब इसके लिए आपके घर की छतो पर एंटीना लगाया जायेगा और वो एंटीना satellite से डायरेक्ट कांटेक्ट के थ्रू सुपर फ़ास्ट इंटरनेट का मज़ा देगा।
फ़िलहाल भारत में केवल jio fiber ही हे जो 1gbps की स्पीड देने का दावा करती हे लेकिन वो भी कुछ गिने चुने एरिया में। लेकिन जो starlink broadband service हे इससे कही पर भी सुपर फ़ास्ट इंटरनेट एक्सेस किया जा सकेगा और Elon musk internet की खास बात ये हे की इसकी pre registration और pre ordering india के लिए स्टार्ट हो चुकी है। तो इस सर्विस को pre ordering कैसे करना हे और इसकी क्या प्राइस रहने वाली हे उसकी डिटेल जानना चाहते हे तो अंत तक बने रहे।
Starlink broadband service फ़िलहाल beta टेस्टिंग फेज में हे मतलब की इसकी जो सर्विस हे वो कुछ लिमिटेड एरिया में ही उपलब्ध हे और इसकी pre registration फ़िलहाल शुरू हो चुकी है। रजिस्ट्रेशन करना बहोंत ही आसान हे आपको सबसे पहले starlink website पर जाना है।
वहाँ पे पहले बॉक्स में अपने एरिया का पिनकोड डालना हे और अगर आपके एरिया में सर्विस उपलब्ध होती हे तो सेलेक्ट करके Order now पे क्लिक करना है। इसके कनेक्शन फ़िलहाल first come first serve बैसिस पे दिए जायेंगे। आर्डर करने की फीस 99$ हे जो करीब इंडियन रुपये में 7500 होता हे जो की रिफंडेबल हे यानि की कभी भी कनेक्शन कैंसिल करने की रिक्वेस्ट करते हे तो पूरा पैसा वापस हो जायेगा और इस फीस में इंटरनेट यूज़ करने के लिए काम आनेवाले सभी इक्विपमेंट जैसे की starlink Router,Dish,Antenna,Cable वगेरा कस्टमर के एड्रेस पर इनस्टॉल कर दिया जायेगा और अगर कंपनी आपको बीटा टेस्टिंग फेज में सेलेक्ट कर लेती हे तो आपको अभी से Elon musk starlink internet उपयोग करने का मौका मिल सकता है। और अगर ऐसा नहीं होता हे तो आपको 2022 तक इंतजार करना पड़ेगा।
कंपनी मुताबिक starlink के जो satellite हे वो ट्रेडिशनल satellite से 60 गुना ज्यादा पृथ्वी से नजदीक हे और इसी वजह से कंपनी सुपर फ़ास्ट इंटरनेट देने में कामयाबी हांसिल करेगी। Spacex अभी तक Starlink project के लिए करीब 1000 satellite लॉन्च कर चूका हे और 2021 में starlink internet speed 50 से 150mbps रहेगी और Spacex का फ्यूचर में 12000 satellite लॉन्च करके और इसकी मदद से 1gbps की इंटरनेट स्पीड देने का इस कंपनी का प्लान है।
तो ये था Elon musk internet (starlink broadband service) की पूरी जानकारी उम्मीद हे की आपको ये जानकारी अच्छी लगी होगी अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।
![]() | Share on Whatsapp |
कोई टिप्पणी नहीं:
If you have any question.please let me konw