Beauty Khan Viral Video|Beauty Khan tiktok star|Beauty Khan Age|Beauty Khan Biography -टिकटोक स्टार ब्यूटी खान के वायरल वायरल वीडियो
Image source-instagram
दोस्तों आज में बात करने वाला हु Beauty khan tiktok star के बारेमें और Beauty khan viral video के बारेमें।यहाँ पे में उसकी पूरी जानकारी देने वाला हुँ तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े। 61+ सबसे ज्यादा डाउनलोड होने वाले Priyanka mongia hd photo
अगर आप नहीं जानते तो आपको बताना चाहूंगा की Beauty khan tiktok star ने पहले अपने वीडियो Like App पे बनाना स्टार्ट किया था। लेकिन उसको वहा ज्यादा पॉपुलरिटी नहीं मिली। बाद में उसने टिकटोक पे वीडियो बनाना चालू किया और देखते ही देखते उसकी लाइफ चेंज हो गई और आज tiktok account पे 21.2M फ्रेंड फॉलोविंग और उसके सारे वीडियो को मिलाके 631.8M लाइक्स है। और उसकी टिकटोक आईडी @cutebeautykhan है। Beauty khan को टिकटोक पे पॉपुलर क्रिएटर का टैग मिला हुआ है। और इसके आलावा उसके Instagram account पे 654k फ्रेंड फॉलोविंग है और वो सिर्फ 39 लोगो को फॉलो करती है। Beauty khan ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पे अभीतक 555 पोस्ट डाल रखी है। Beauty khan अपने डांस मूव से टिकटोक पे बहोंत फेमस हे और उसको अभी के दिनों में बहोत स्पोंसरशिप मिल रही है। Tiktok star Nisha guragain biography
Beauty khan tiktok का जन्म 18 मार्च 1999 में कोलकत्ता में हुआ था। Beauty khan की उम्र 20 साल की है उसके अपनी पढाई प्राइवेट स्कूल और ग्रेजुएशन आर्ट कॉलेज ऑफ़ कोलकत्ता में से किया। Beauty khan के परिवार में दो लोग है उसके माता, पिता। Beauty khan जब छोटी थी तब उसके पिता का देहांत हो गया है। Beauty khan टीकटोक पेअपनी कजिन सिस्टर के साथ भी वीडियो बनाती है। Top 23+ tiktok famous girl
अभी थोड़े दिन से टिकटोक स्टार Beauty khan tiktok की एक वीडियो वायरल हो रहा हे जिसकी वजह से वो बहुत चर्चा में हे।कुछ लोग इस वीडियो को यूट्यूब पे और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पे आग की तरह फैला रहे हे तो में ऐसे लोगो से कहना चाहूंगा की आप बिना कुछ जाने ऐसे वीडियो शेयर न करे क्युकी ये घातक साबित हो सकता हे।
आपको बता दे की हमने जब इस वीडियो को देखा और रिसर्च किया तो पता चला की ये वीडियो बिलकुल फेक हे क्युकी Beauty khan tiktok की जो वीडियो वायरल हुई हे उसमे देखे तो Beauty khan के होठ के ऊपर दाहिने बाजु छोटा से तिल हे। लेकिन वीडियो में जो लड़की दिख रही हे उसके होठ के ऊपर बड़ासा मसा हे इससे पता चलता हे की जो वीडियो Beauty khan tik tok का वायरल हुआ था वो फेक हे और उसकी टीम ने भी इस वीडियो को आधारहीन बताया हे।
आपको में बताना चाहूंगा की आपके पास भी ऐसे वीडियो आये तो बिना कुछ जाने उसको शेयर न करे क्युकी हमारा एक स्टेप लोगो का करियर और लाइफ बर्बाद कर सकता हे।
यहाँ पे हमने Beauty khan tiktok के कुछ इंस्टाग्राम फोटो शेयर किये हे।
ये आर्टिकल आपको अच्छा लगा हो तो शेयर जरूर कीजिए।
![]() | Share on Whatsapp |
कोई टिप्पणी नहीं:
If you have any question.please let me konw